Quantcast
Channel: Jansattaबेंगलुरु – Jansatta
Viewing all 1540 articles
Browse latest View live

कर्नाटक: बीजेपी महासचिव की हत्या, बाइक सवार लड़कों ने किया हमला

$
0
0
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी नेताओं पर जानलेवा हमले की खबरें सामने आई थीं। बंगाल बीजेपी ने अपने नेताओं की हत्या के लिए सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को दोषी ठहराया था।

दक्षिण भारत में बढ़ रही हिंदी भाषियों की तादाद, मातृभाषा को लेकर जारी आंकड़ों से खुलासा

$
0
0
देश में अब रिवर्स पलायन का चलन बढ़ा है। कुछ दशक पहले तक दक्षिण भारत के इन दोनों राज्यों से बड़ी आबादी उत्तर भारत की ओर पलायन किया करती थी। लेकिन अब इन राज्यों के लोग उत्तर भारत के बजाय दक्षिण भारत के ही एक अन्य राज्य कर्नाटक में जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने पीएम को बताया टाइगर और विपक्ष को कौवा, बंदर, लोमड़ी, कांग्रेस बोली- टाइगर को जंगल भेजो

$
0
0
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना चीते से और विपक्ष की तुलना कौवों, बंदर और लोमड़ियों से की है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने हेगड़े के बयान पर वैसी ही भाषा का इस्तेमाल करते हुए पलटवार किया।

सरकारी अस्पताल पहुंचकर रिकॉर्ड्स चेक करने लगीं कांग्रेस विधायक की पत्नी, हो गई शिकायत

$
0
0
कर्नाटक विधानसभा की कुनिगल सीट से कांग्रेस विधायक डॉ. एचडी रंगनाथ की पत्नी डॉ. सुमा रंगनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कई सरकारी अस्पतालों का दौरा किया है। कई लोगों ने डॉ. सुुुुमा की शिकायत कांंग्रेस पार्टी से की है।

सीएम कुमारस्वामी ने अजीम प्रेमजी को कराया डेढ़ घंटा इंतजार!

$
0
0
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में कई सामाजिक कल्याण की योजनाएं चला रहा है। इसके मद्देनजर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन हर साल करोड़ों रूपये दान में देता है।

हमलावरों की हिट लिस्‍ट में नंबर 2 पर थीं गौरी लंकेश, पहले नंबर पर गिरीश कर्नाड का नाम

$
0
0
एसआईटी का मानना है कि जिस समूह ने गौरी लंकेश की हत्या की है, अमोल काले उसके ऑपरेशन का प्रमुख था। बैंगलुरु की एक अदालत में पेश किये गये दस्तावेजों के मुताबिक लिस्ट में अंग्रेजी में जो नाम लिखे हैं, उनमें निदुमामिदी स्वामी जी का भी नाम है। लिस्ट में इनका नाम आठवें नंबर पर है।

कर्नाटक में मिला 500 से ज्यादा रॉकेट बमों का जखीरा, सकते में अफसर

$
0
0
कर्नाटक के शिवमोगा में टीपू सुल्तान के समय के युद्ध में इस्तेमाल नहीं किए गए 500 से ज्यादा रॉकेट बम मिले हैं। इन्हें पुरातत्व, संग्रहालय और विरासत विभाग ने खुदाई के दौरान खोजा है। द हिंदू की खबर के मुताबिक ये रॉकेट बम बुधवार (25 जुलाई) होसनगर तालुक के नागरा गांव में मिले।

शादी के इश्तहार में लगाई सुंदर लड़की की शर्त, विवाद होने पर एजेंसी ने मांगी माफी

$
0
0
‘young achievers’ नाम से निकाले गए इस एड कैंपेन में महिलाओं के लिए खास पैमाना रखा गया है। यह पैमाना है खूबसूरती का। लड़कियों के लिए शामिल किये गये इस पैमाने में आईएएस, आईआईएम और खूबसूरती को रखा गया है।

‘काम चालू, मुंह बंद’ के सिद्धांत के साथ काम करता है ‘अगली इंडियन’

$
0
0
इस समूह ने जवाब में लिखा, ‘गुमनामी ही सब कुछ है। कार्य करने दें-सभी गतिविधियां फेसबुक पर प्रकाशित की जाती हैं।’ अपने समूह के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए लिखा, ‘टीयूआइ एक एनजीओ या औपचारिक संगठन नहीं है। इसका कोई कार्यालय या नेतृत्त्वकर्ता या संस्थापक या स्थानीय इकाई नहीं है।

गौरी लंकेश के कातिल को दी गई थी ट्रेनिंग, कहा था- सिर में गोली मारना, जैसे कलबुर्गी को लगी थी!

$
0
0
कर्नाटक स्टेट फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक गौरी लंकेश और कलबुर्गी की हत्या 7.65 एमएम कंट्रीमेड गन से ही की गई। 30 मई को एसआईटी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में भी इस बात का जिक्र है।

एचडी देवगौड़ा बोले- मेरे और बेटे के जिंदा रहते मुश्किल है राज्य बंटवारा, बीजेपी को लेना पड़ा यू-टर्न

$
0
0
उत्तर कर्नाटक में कुल 13 जिले आते हैं। इनमें से सात जिले बॉम्बे-कर्नाटक उपक्षेत्र में और छह जिले हैदराबाद-कर्नाटक उपक्षेत्र के तहत आते हैं। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में ऊपरी कृष्णा परियोजना और कालसा-नाला-बांदुड़ी परियोजनाओं को लागू कराना और क्षेत्र के विकास के लिए फंड मुहैया कराना शामिल है।

कर्नाटक: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की अग्निपरीक्षा, 29 अगस्त को होंगे निकाय चुनाव 

$
0
0
साल 2013 में विधान सभा चुनावों से पहले ही निकाय चुनाव कराए गए थे। तब निकाय चुनावों में कांग्रेस ने क्लीन स्विप किया था। बाद में विधान सभा चुनावों में भी कांग्रेस की जीत हुई थी।

स्वच्‍छ भारत मिशन में बड़ा घोटाला! एक शौचालय बनाने में लगे 20 लाख, दूसरे मद में खर्च कर दिए करोड़ों रुपए

$
0
0
देश में साफ-सफाई के प्रयासों और स्वच्छता पर जोर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन लॉन्च किया था। साल 2014 में दो अक्टूबर (महात्मा गांधी की जयंती) को इसकी शुरुआत की गई थी।

15 अगस्‍त से बेंगलुरु में मिलेगा ‘शुद्ध ब्राह्मण भोजन’, ट्विटर यूजर्स भड़के

$
0
0
बेंगलुरु में 15 अगस्त से कम कीमत पर ब्राह्मण लंच बॉक्स मुहैया कराने का दावा किया गया है। इस पोस्टर में संपर्क करने के लिए फोन नंबर भी दिया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि घर में बने सेहतमंद और स्वच्छ भोजन के लिए संपर्क करें।

घर से भागा प्रेमी जोड़ा, कहीं किडनैपिंग का केस न हो जाए इसलिए फेसबुक लाइव पर रचाई शादी

$
0
0
हाल ही में अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी करने वाले एक नवविवाहित जोड़े ने फेसबुक का इस्तेमाल अपनी शादी का सबूत देने के लिए किया है। उन्हें उम्मीद है कि अब उनके परिजन इस वीडियो को शादी का सबूत समझेंगे और उन पर अपहरण का मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे।

60 लाख रुपए महीने की कमाई छोड़ देने लगे वेद की शिक्षा

$
0
0
बैंगलूरु के अजय ऊषाकांत अच्छी-खासी लाखों की कमाई कर रहे थे लेकिन अब मुफ्त में वैदिक शिक्षा देते हैं। फोर्ब्स इंडिया मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में अजय ऊषाकांत ने बदली हुई जिंदगी के बारे में दिलचस्प कहानी सुनाई।

कर्नाटक: किसानों ने सीएम को पत्र लिख लोन माफ न करने की गुजारिश की

$
0
0
किसान अमरनाथ ने जिला प्रशासन और कर्नाटक सरकार को भी सूचना दी है कि वह कर्ज माफी योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं। अमरनाथ ने कहा कि कर्नाटक सरकार को केंद्र सरकार की एलपीजी की सब्सिडी छोड़ने वाली योजना की तर्ज पर योजना शुरू करनी चाहिए। ताकि जो किसान सरकार की इस योजना का लाभ न लेना चाहते हों, वह स्वेच्छा से इसे छोड़ सकें।

कर्नाटक: बाढ़ पीड़ितों की ओर बिस्किट के पैकेट उछालते कैमरे में कैद हुए मुख्यमंत्री के भाई

$
0
0
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बड़े भाई और राज्य के लोक​ निर्माण मंत्री एचडी रेवन्ना ने बाढ़ पीड़ितों की और बिस्किट उछालकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। ये वाकया हासन जिले के रामानाथपुरा का है।

VIDEO: सड़क हादसे में चमत्कार! उछलकर गिरे माता-पिता, नन्हे बच्चे को लेकर भागती रही बाइक

$
0
0
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई..' यह कहावत आपने कई दफा सुनी होगी, बैंगलूरु के एक सड़क हादसे में यह चरित्रार्थ होती दिखी और पूरी घटना डैश-कैम में कैद हो गई। सड़क हादसे का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको ऊपरवाले पर यकीन हो जाएगा।

दाभोलकर और गौरी लंकेश की हत्या का एक दूसरे से कनेक्शन- सीबीआई

$
0
0
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत से कहा कि लंकेश हत्याकांड मामले के आरोपियों में से एक ने उसे एक पिस्तौल और मैगजीन के साथ तीन गोलियां सौंपी थीं। आंदुरे, दाभोलकर हत्या मामले में कथित तौर पर शामिल शूटरों में से एक था।
Viewing all 1540 articles
Browse latest View live




Latest Images