Quantcast
Channel: Jansattaबेंगलुरु – Jansatta
Viewing all 1540 articles
Browse latest View live

कर्नाटक: Namo बिग्रेड संस्थापक RTI कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी, एक हफ्ते से फरार

$
0
0

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के समर्थन के लिए कर्नाटक में बनाए गए संगठन नमो बिग्रेड के पूर्व सयोजक को 21 मार्च को हुए आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या में मुख्य आरोपी माना जा रहा है। 51 वर्षीय विनायक पांडुरंगा बालिगा की उनके घर से करीब 75 मीटर की दूरी पर कत्ल कर दिया गया था।

नमो बिग्रेड के पूर्व सयोजक 39 वर्षीय नरेश शिनॉय को पुलिस इस मामले में खोज रही है। नरेश शिनॉय के संघ से भी करीबी रिश्ते बताए जा रहे हैं। नरेश पिछले हफ्ते से फरार है और उसका फोन भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है।

आरटीआई कार्यकर्ता बालिगा भी भाजपा से जुड़े हुए थे और वेंकटरामा मंदिर के प्रंबधन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर काम कर रहे थे। अपनी आरटीआई से उन्होंने यह बात सार्वजनिक की थी कि मंदिर के फंड से 9 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। बालिगा अब तक अलग-अलग विषय पर 92 आईटीआई लगा चुके थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी नरेश शिनॉय इस मंदिर के प्रशासन से जुड़े हुए थे।


बंगलुरु: प्रश्नपत्र लीक मामले में मंत्री के पीए समेत तीन गिरफ्तार

$
0
0

कर्नाटक के एक मंत्री के निजी सहायक सहित तीन लोगों को 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स के रसायन शास्त्र का प्रश्नपत्र दस दिन के भीतर दो बार लीक होने के चार दिन बाद यह गिरफ्तारी हुई है। प्रश्नपत्र लीक होने से 1.74 लाख से ज्यादा छात्रों को परेशानी हुई और इससे अभिभावक और छात्र दोनों ही बहुत नाराज हैं।

सीआइडी की उप महानिरीक्षक सोनिया नारंग ने कहा कि मेडिकल शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश आर पाटिल के पीए सहित तीन लोगों को 12वीं कक्षा का रसायनशास्त्र का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान ओबलाराजू, मंजूनाथ और रुद्रप्पा के रूप में हुई है। नारंग ने कहा कि ओबलाराजू सरकारी कर्मचारी है और मंत्री का पीए है। रुद्रप्पा पीडब्ल्यूडी में कार्यालय प्रबंधक के पद पर है। मंजूनाथ पीटी शिक्षक है और कैम्ब्रिज कालेज में कार्यरत है, वह एक एलआइसी एजंट भी है।

प्रश्नपत्र लीक होने के चलते दो बार परीक्षा रद्द होने से छात्रों का विरोध हिंसक हो गया और उन्होंने पथराव कर प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन विभाग के भवन की खिड़कियां तोड़ दीं। कर्नाटक में दो जगहों पर प्रश्नपत्र लीक हुए हैं।

BJP ने 5 राज्‍यों में बदले अध्‍यक्ष, येदियुरप्‍पा को मिली कर्नाटक की जिम्‍मेदारी

$
0
0

भाजपा ने कई राज्‍यों में नेतृत्‍व में बदलाव किया है। इसके तहत राज्‍यों के अध्‍यक्ष बदले गए हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाई का अध्यक्ष नामित किया गया है। कर्नाटक के अलावा पार्टी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना तथा अरुणाचल प्रदेश की प्रदेश इकाइयों के प्रमुख भी नियुक्त कर दिए हैं।

पार्टी ने विजय सांपला को बीजेपी की पंजाब इकाई का प्रमुख घोषित किया है। जबकि उत्तर प्रदेश की कमान केशव प्रसाद मौर्य को सौंपी गई है। पार्टी ने तेलंगाना में संगठन की कमान के. लक्ष्मण को दी है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का जिम्मा तापिर गाओ को सौंपा गया है। बता दें कि पंजाब और उत्‍तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं। इसके चलते ये नियुक्तियां महत्‍वपूर्ण हैं। केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। वे युवा भी हैं और आरएसएस के साथ भी काम कर चुके हैं।

बीएस येदियुरप्पा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलवाए जाने के कारण साल 2012 में बीजेपी छोड़ दी थी। लेकिन 2014 में वह फिर से पार्टी में लौट आए थे। बीजेपी के केंद्र में सत्ता में आने के बाद अमित शाह ने उन्‍हें पार्टी के उपाध्‍यक्षों में भी शामिल किया था।

कांग्रेस को येदियुरप्पा ने कहा ‘डूबता जहाज’और दिया 150 सीटें जीतने का लक्ष्य

$
0
0

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद संभाला और 2018 विधानसभा चुनावों में 224 सदस्यीय सदन में 150 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल करने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया। चौथी बार अध्यक्ष पद संभालते हुए उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज करार दिया और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताआें से कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का लक्ष्य हासिल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

अपने आक्रामक नेतृत्व शैली के लिए प्रसिद्ध येदियुरप्पा ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, मेरा यहां कोई निजी मामला नहीं है। मैं आपको शांत नहीं बैठने दूंगा, हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है। फिलहाल हमारे 47 विधायक हैं, हमें इन्हें 150 करना है।

पद संभालने के बाद बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित पार्टी कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नौ जिलों में भाजपा का दबदबा नहीं है, 13 जिलों में उसका एक विधायक है और बंगलुरु तथा बेलागावी में 21 विधायक हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में सोचिए, हम कहां हैं और हमें कहां पहुंचना है। गौरतलब है कि 2008 में भाजपा के कर्नाटक में सत्ता में आने पर दक्षिण भारत में पार्टी की पहली सरकार का मुख्य श्रेय येदियुरप्पा को दिया गया था।

लिंगायत समुदाय से आने वाले येदियुरप्पा की नियुक्ति की घोषणा आठ अप्रैल को की गई थी और उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और सिद्धेश्वर, पार्टी के राज्य प्रभारी मुरलीधर राव, विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टार और अन्य की उपस्थिति में लोकसभा सदस्य प्रहलाद जोशी से ये पदभार संभाला।

येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के आरोप में 2011 में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़कर अपना अलग दल ‘कर्नाटक जनता पार्टी’ बनाई थी, जो 2013 के चुनावों में कोई प्रभाव डालने में तो नाकाम रहा, लेकिन उसने भाजपा को नुकसान पहुंचाया था। 2014 लोकसभा चुनावों से पहले मोदी के पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद येदियुरप्पा भाजपा में वापस आ गए थे।

इन्फोसिस का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ हुआ

$
0
0

देश की दूसरे सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान 16.2 प्रतिशत बढ़कर 3,597 करोड़ रुपए हो गया है। इन्फोसिस ने बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि कंपनी को 2014-15 की जनवरी-मार्च की तिमाही में 3,097 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने कहा कि मार्च की तिमाही में बेंगलुरु की कंपनी की आय 23.4 प्रतिशत बढ़कर 16,550 करोड़ रुपए हो गई जो 2014-15 की इसी तिमाही के दौरान 13,411 करोड़ रुपए थी।

तिमाही आधार पर इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 3.8 प्रतिशत बढ़ा जो अक्तूबर-दिसंबर में 3,465 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय 2014-15 की अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में दर्ज 15,902 करोड़ रुपए के मुकाबले 4.1 प्रतिशत अधिक रही। इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का ने कहा, ‘‘इस साल हमने देखा कि अपने ग्राहकों को स्वचालन और नवोन्मेष की रणनीति प्रदान करने से ग्राहकों के साथ संबंध विस्तार का नतीजा बड़े सौदे और ऐसी परियोजनाओं के प्राप्त होने के तौर पर दिखने लगा है जिनमें हमने पहले कभी भागीदारी नहीं की थी।’’

‘Boost Your Business’प्रोग्राम को भारत के गांवों तक पहुंचाएगा Facebook

$
0
0

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि वह व्यापार विकास से जुड़े अपने कार्य्रकम ‘बूस्ट योर बिजनेस’ को भारत के गांवों तक ले जाना चाहती है ताकि उद्यमियों के लिए व्यापार परिदृश्य मजबूत हो। फेसबुक इंडिया के प्रमुख (आर्थिक वृद्धि पहल) रितेश मेहता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘हम भारत के गांवों से जुड़े कला और शिल्प को ध्यान में रखते हुए कुछ विशिष्ट पहल कर रहे हैं। हमारे सामने चुनौती अब इसे विस्तारित करने की है।’ मेहता ने कहा कि कि कंपनी अब उन संगठनों के साथ गठजोड़ की कोशिश करेगी जो कि ऐसी पहलों का दायरा और बड़ा कर सकें।

उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठनों या सरकारों के साथ गठजोड़ में कंपनी और बेहतर कर सकती है। उन्होंने कहा कि फेसबुक के लिए कला और शिल्प बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं और वह ग्रामीण उद्यमियों के लिए विशिष्ट पहल कर रही है।

बेंगलुरु: EPF कानून में बदलाव के विरोध में भड़की हिंसा, 3 बसों में लगाई आग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

$
0
0

सरकार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (PF) से पैसा निकालने से जुड़े नियमों में किए गए बदलाव के खिलाफ दूसरे दिन भी बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विरोध कर रही भीड़ धीरे-धीरे हिंसक हो गई और जालाहाली चौराहे पर तीन बसों को आग लगा दी गई। शहर के दूसरे हिस्से में पत्थराव की खबर भी सुनने में आई है। इस प्रदर्शन में पांच गार्मेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था।

मंगलवार सुबह बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी बोम्मानाहाली जंक्शन पर इकट्ठा हुए।  प्रदर्शनकारियों की भीड़ के चलते आर्टियल हाउस रोड पर ट्रैफिक रुका रहा। यात्री वाहन फ्लाईओवर की नीचे घंटों खड़े रहे।  पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेट लगाए थे लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेट तोड़ कर हाईवे पर पहुंच गए। भीड को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े। उधर, इस विरोध पर्दशन के चलते शहर में कई दूसरी जगहों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

Read Also: PF का पूरा पैसा निकाल सकेंगे, कुछ शर्तों के साथ जुलाई तक के लिए सरकार ने दी छूट

नए बदलाव के तहत कर्मचारी अपने फंड में से सिर्फ अपना अंश ही निकाल सकते है। कंपनी के अंश को कर्मचारी 58 साल उम्र होने पर ही निकाल पाएंगे। गार्मेंट और टैक्सटाइल कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को कर्मचारियों के खिलाफ बताया है।

इस विवाद से जुड़े सभी पहलू जानने के लिए देखें…

ISIS भारत में अपने गुर्गों को इंटरनेट से सिखा रहा बम बनाने का आसान तरीका

$
0
0

वेबसाइट justpaste.it पर बनाने के आसान तरीके के बारे में एक दस्‍तावेज पोस्‍ट किया गया है। इसमें बताया गया है कि घरेलू सामग्री जैसे- माचिस आदि से किस प्रकार बम बनाया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि भारत में इस्‍लामिक स्‍टेट (ISIS) के लिए भर्ती का काम देखने वाले युवाओं के साथ ऐसी जानकारी साझा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 12 पेज के इस दस्‍तावेज कई संदिग्‍धों के पास भेजा गया है। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अभी तक गिरफ्तार किए गए ISIS सदिंग्‍धों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि इस आतंकी संगठनों के लिए भर्ती करने वाले लोग विशेष कोड के साथ बम बनाने की विधि का यह ऑनलाइन डॉक्‍यूमेंट भेज रहे हैं और मैसेज भेजने के लिए बनाए गए Kik जैसे प्‍लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं।

Read Also: ISIS में शामिल 4 साल का नन्हा ब्रिटिश आतंकी, कार में विस्फोट कर तीन को उड़ाया

28 दिसंबर 2014 को बेंगलुरु में चर्च स्‍ट्रीट पर हुए ब्‍लास्‍ट के मामले में सिमी एक्टिविस्‍ट आलमजेब आफरीदी की इस साल जनवरी में गिरफ्तारी हुई थी। NIA ने इस आदमी से पूछताछ की, जिसमें ऑनलाइन बम बनाने की विधि के बारे में खुलासा हुआ। आलमजेब ने बताया कि उसने इसी डॉक्‍यूमेंट की मदद से बम तैयार किया था। जांचकर्ताओं के मुताबिक, आलमजेब को बम बनाने वाला दस्‍तावेज एक अज्ञात शख्‍स ने Kik के जरिए भेजा था। इस दस्‍तावेज में बम बनाने के जिन तरीकों के बारे में बताया गया है, उनमें पटाखे, छोटे बल्‍ब और माचिस जैसी आसानी से उपलब्‍ध होने वाली सामग्री को विस्‍फोटक बनाना शामिल है।

Read Also: ‘ISIS ने यौन दासी नहीं बनने पर 250 महिलाओं को मौत के घाट उतारा’

सूत्रों के मुताबिक, आलमजेब ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने माचिस की तीलियों से काफी मात्रा में विस्‍फोटक एकत्रित किया और फिर उसे शुगर में मिक्‍स कर दिया। 28 दिसंबर 2014 को जो बम बेंगलुरु में फटा था, वह ऐसे ही बनाया गया था। उस धमाके में एक महिला की मौत हो गई थी। इस दस्‍तावेज में इंप्रोवाइज एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस (IED) बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। इसमें विस्‍तार से बताया गया है कि किस प्रकार के पाइप का इस्‍तेमाल करना है और घरेलू सामग्री से विस्‍फोटक तैयार किया जा सकता है। इस प्रकार का दस्‍तावेज जनवरी में हैदराबाद से गिरफ्तार 22 साल के नफीज खान के पास भी मिला। उस पर इस्‍लामिक स्‍टेट के भारतीय समर्थक संगठन जनूद उल खलीफा में शामिल होने का आरोप है।

जांचकर्ताओं की मानें तो जिस वक्‍त नफीस खान को गिरफ्तार किया गया था, उस समय वह IED बनाने का कार्य शुरू कर चुका था। उत्‍तराखंड से जनवरी में इस्‍लामकि स्‍टेट से संबंधों के चलते गिरफ्तार किए गए अखलाक उर रहमान, मोहम्‍मद ओसामा, मोहम्‍मद अजीम शाह और महरोज भी ऑनलाइन डॉक्‍यूमेंट की मदद से बम बनाने का कार्य शुरू कर चुके थे।

पिछले कुछ महीने में गिरफ्तार किए 24 से ज्‍यादा युवाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करने से पता चलता है कि ये सभी एक ही शख्‍स के संपर्क में थे। इस आदमी की कई ऑनलाइन आइडेंटिटि हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह आदमी कर्नाटक के भटकल गांव का रहने वाला शफी अरमार हो सकता है। इसके बारे में ताजा खबर यह आ रही है कि सीरिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में कुछ दिन पहले इसकी मौत हो चुकी है। शफी भारत में ISIS के लिए भर्ती की जिम्‍मेदारी संभालता था। शफी की उम्र 29 वर्ष बताई जा रही है। उसका बड़ा भाई सुल्‍तान अरमार 2014 में सीरिया में मारा गया था। 39 वर्षीय सुल्‍तान के मारे जाने की जानकारी ISIS ने अपनी वेबसाइट पर डाली थी।

Read Also: ISIS आतंकियों को सबसे ज्‍यादा पसंद है Nokia का यह मोबाइल फोन, जानें क्‍यों


30 भारतीय युवाओं को ISIS से जोड़ने और 700 के संपर्क में रहने वाले शफी अरमार की अमेरिकी हमले में मौत

$
0
0

भारत में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के लिए युवाओं की भर्ती का काम देखने वाला शफी अरमार सीरिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही उसकी मौत हुई है। 29 साल का शफी कर्नाटक के भटकल गांव का रहने वाला था। 2014 में उसका बड़ा भाई सुल्‍तान भटकल भी सीरिया में ही मारा गया था।

Read Also: ISIS भारत में अपने गुर्गों को इंटरनेट से सिखा रहा बम बनाने का आसान तरीका

जानकारी के मुताबिक, शफी अरमार का एक नाम यूसुफ भी बताया जाता है। वह ISIS के लिए सोशल मीडिया के जरिए युवाओं की भर्ती का काम देखता था। सूत्रों का दावा है कि शफी ISIS सरगना अबु बक्र अल बगदादी के सीधे संपर्क में था। अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने दावा किया है कि उसने सरकार और खुफिया एजेंसियों के तीन प्रमुख सूत्रों से शफी की मौत के बारे में पूछा था, जिसकी उन्‍होंने पुष्टि की है।

शफी अरमार ISIS के लिए भारत में बेहद अहम किरदार बन गया था। उसने भारत में 30 से ज्‍यादा युवाओं को ISIS के साथ जोड़ा। हालांकि, इनमें से ज्‍यादातर सुरक्षाबलों के हत्‍थे चढ़ गए। लेकिन उसके इरादे कितने खतरनाक थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह 700 युवाओं के संपर्क में था। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हत्‍थे चढ़े 24 से ज्‍यादा युवाओं ने खुलासा किया कि शफी अरमार ही वह शख्‍स था, जो उन्‍हें ऑनलाइन बम बनाने का तरीका सिखा रहा था। आप यह जानकर और भी ज्‍यादा हैरान रह जाएंगे कि गिरफ्तार किए गए ज्‍यादातर युवाओं ने बम बनाने का कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी से उनका काम पूरा नहीं हो पाया, वे पकड़े गए।

Read Also: 10 लोगों से बेहद प्रभावित है IS में रह कर आया मुंबई का मजीद, अकबरुद्दीन ओवैसी का हर भाषण सुनता था

VIDEO: राहगिरों के सामने लडकी को उठाकर ले गया बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद

$
0
0

बेंगलूरु में एक लड़की का सरे राह अपहरण करने की घटना सामने आई है। उस इलाके में लगे CCTC कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की सड़क पर खड़ी है तभी पीछे से एक आदमी उसे उठाकर ले जाता है। खबर के अनुसार मणिपुर की रहने वाली 25 साल की पीड़ित लड़की ने दावा किया है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। और पीड़ित लड़की की शिकायत तक दर्ज करने से मना कर दिया है। हालांकि बाद में दवाब बढ़ता देख पुलिस ने फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि जब लड़की को बदमाश उठा रहा था सड़क पर लोग मौजूद थे लेकिन उन्होंने लड़की की कोई मदद नहीं की।

CBI कोर्ट के जज ने येदुरप्‍पा से ढाई घंटे में पूछे 475 सवाल, अंत में रो पड़े कर्नाटक के पूर्व CM, बोले- मैं राजनीति का शिकार

$
0
0

कर्नाटक के पूर्व सीएम और हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष चुने गए बीएस येदुरप्‍पा कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़े। अवैध खनन से जुड़़े मामले में सीबीआई कोर्ट के जज ने उनसे ढाई घंटे में एक के बाद एक 475 सवाल पूछे। जज ने येदुरप्‍पा से आखिर में जब पूछा कि अब क्या आपको कुछ कहना है, वह भावुक हो गए और रो पड़े। येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैंने कुछ गलत नहीं किया और जो भी किया वो कानून के दायरे में रहकर किया। मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ हूं।’ येदुरप्‍पा ने यह भी कहा कि उन्होँने जो भी किया, उसके चलते राज्य के खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ।

येदुरप्‍पा पर आरोप है कि उनके मुख्‍यमंत्री पद पर रहते हुए राज्‍य में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हुआ था। उन पर प्रेरणा ट्रस्ट से 20 करोड़ रुपए डोनेशन लेने का भी आरोप है। प्रेरणा ट्रस्ट येदुरप्‍पा का ही परिवार चलाता है। भ्रष्‍टाचार के इन्‍हीं आरोपों के चलते उन्‍हें कुर्सी गंवानी पड़ी थी। नौबत यहां तक आ गई थी उन्‍हें बीजेपी छोड़कर अलग पार्टी बनानी पड़ी।

हालांकि, वह ज्‍यादा दिन पार्टी से अलग नहीं रह सके और फिर से बीजेपी में लौट आए। येदुरप्‍पा दक्षिण भारत में कमल खिलाने वाले पहले बीजेपी नेता हैं। वह 2008 में मुख्‍यमंत्री बने थे। 2011 में लोकायुक्त संतोष हेगड़े की रिपोर्ट में उन पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगे थे।

Read Also: व्यापमं घोटालाः दिग्विजय ने कहा ठगे गए लोगों को गवाह बना चीटर्स को पकड़े CBI

 

यूसुफ पठान का गावस्कर को जवाब- ‘RCB का आक्रमण पोपटवाड़ी आक्रमण नहीं’

$
0
0

आक्रामक बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत सुनिश्चित करने वाले यूसुफ पठान पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से सहमत नहीं हैं जिन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की गेंदबाजी को ‘पोपटवाड़ी आक्रमण’ करार दिया था। पठान के 60 रन की बदौलत केकेआर ने आरसीबी के 186 रन के लक्ष्य को हासिल किया।

पठान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जब टीमें आईपीलए जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रही हैं तो जो भी टीम खेल रही है, या कोई बल्लेबाजी क्रम और विशेषकर किसी गेंदबाजी आक्रमण को पोपटवाड़ी आक्रमण नहीं कहा जा सकता।’ गावस्कर ने स्टूडियो में चर्चा के दौरान आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को ‘पोपटवाड़ी आक्रमण’ कहा था।

पठान ने कहा, ‘यह उनका नजरिया था। उन्होंने जो भी कहा अपनी समझ के अनुसार कहा। लेकिन वरूण आरोन और शेन वाटसन को देखिए। वे दोनों अपनी उपलब्धियों के कारण अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।’ इस आलराउंडर ने कहा कि जब आरसीबी की गेंदबाजी सही होगी तो वह बिलकुल अलग टीम बन जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘आरसीबी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी मजबूत बल्लेबाजी की तुलना में उनकी गेंदबाजी नहीं चल रही। यह सिर्फ दो से तीन मैचों की बात है और अगर उनके गेंदबाज चलते हैं तो वह बिलकुल ही अलग टीम बन जाएगी।’

भारत में ISIS के हमले का पहला मामला हो सकता है 2014 में बेंगलुरु में हुआ ब्‍लास्‍ट : NIA

$
0
0

28 दिसंबर 2014 को बेंगलुरु के पॉश एमजी रोड इलाके स्‍थ‍ित चर्च स्‍ट्रीट पर कोकोनट ग्रोव रेस्‍तरां में हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई थी। जनवरी में नेशनल इन्‍वेस्‍ट‍िगेशन एजेंसी और तेलंगाना पुलिस ने इस केस को सुलझाने का दावा करते हुए 30 साल के बेंगलुरु निवासी आलमजेब अफरीदी को गिरफ्तार किया था। मुख्‍य साजिशकर्ता से लगातार पूछताछ और जांच के बाद जांचकर्ताओं का अब मानना है कि चर्च स्‍ट्रीट में हुआ यह धमाका भारत में इस्‍लामिक स्‍टेट के हमले का पहला मामला हो सकता है।

अफरीदी पर आरोप है कि वह प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा वह 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल धमाकों के मामले में भी आरोपी है। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी। जांचकर्ताओं के मुताबिक, अफरीदी चर्च स्‍ट्रीट धमाके से महीनों पहले इंटरनेट के जरिए इस्‍लामिक स्‍टेट के संपर्क में आया और उसकी विचारधारा से प्रभावित हुआ। अफरीदी ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया कि वह फेसबुक पर अब्‍दुल खान नाम के एक शख्‍स से प्रभावित हुआ। जांचकर्ताओं का मानना है कि भारतीय मूल का खान इस्‍लामिक स्‍टेट का एक स्‍वयंभू रिक्रूटर था। अपुष्‍ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसका असली नाम शरीफ अरमार था, जो दो हफ्ते पहले सीरिया में मारा गया।

जांचकर्ताओं के मुताबिक, अफरीदी ने उन्‍हें बताया कि अब्‍दुल खान ने उसे एक भाषण ट्रांसलेट करने के लिए दिया, जो इस्‍लामिक स्‍टेट के सर्वोच्‍च लीडर अबू बकर अल बगदादी का था। इसके बाद, खान ने अफरीदी को एक डॉक्‍यूमेंट्स शेयरिंग साइट का एक्‍सेस दिया। अगली बार अफरीदी को कथित तौर पर एक ‘गंभीर’ काम दिया गया। यह काम था चर्च स्‍ट्रीट धमाके के लिए घरेलू चीजों का इस्‍तेमाल करके एक बम बनाना।

अफरीदी ने कथित तौर पर एनआईए को बताया कि उसे कोकोनट ग्रोव रेस्‍तरां में धमाके का काम इसलिए सौंपा गया क्‍योंकि उसी शाम वहां एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल आने वाला था। चर्च स्‍ट्रीट ब्‍लास्‍ट के बाद अफरीदी को कथित तौर पर कोच्‍च‍ि और बेंगलुरु स्‍थ‍ित यहूदी केंद्रों की रेकी करने का काम दिया गया। नवंबर 2015 में बेंगलुरु स्थ‍ित इजरायली वीजा दफ्तर के बाहर लगी आग की घटना में कथित तौर पर अफरीदी का ही हाथ था। वारदात के बाद उसने वहां कथित तौर पर आईएसआईएस का झंडा भी छोड़ा था।

अफरीदी से पूछताछ से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘अगर वीजा ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज का मिलान चर्च स्‍ट्रीट धमाके के संदिग्‍ध की फुटेज से किया जाता तो पुलिस संदिग्‍ध को और पहले पकड़ जाने में कामयाब होती।’ अफरीदी ने भले ही जांचकर्ताओं के सामने कथित तौर पर इतने बड़े-बड़े दावे किए हों, लेकिन उसने फिलहाल कोर्ट के सामने कोई भी बयान नहीं दिया है।

मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले सोनिया गांधी के साथ मुलाकात करेंगे सिद्धारमैया

$
0
0

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अगले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। इस मीटिंग में राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में चर्चा होने की संभावना है। गौरतलब है कि सिद्धारमैया ने पिछले सप्ताह ही सीएम पद पर 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। कुछ विधायक मंत्रिमंडल में फेरबदल और अच्छा नहीं प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों के स्थान पर नये चेहरों को लाने को लेकर दबाव बना रहे हैं।

Read Also: BJP MLA बोले-बिहारी छात्रों ने कोटा में बनाया अपराध का माहौल, निकालना होगा बाहर

सूत्रों ने बताया, “मुख्यमंत्री 20 मई को दिल्ली आ रहे हैं। वह सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा कर सकते हैं।” बता दें कि पिछले महीने मैसूरू में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल 1 महीने के भीतर हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि कैबिनेट में नये चेहरों को स्थान दिया जा सकता है।

Read Also: मोदी सरकार की ‘गंदी तरकीब विभाग’ विपक्ष-नौकरशाहों-न्यायाधीशों का फोन टैप कर रही है: कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कहा था, “नये लोगों को मौका देना होगा। तीन साल पहले ही पूरे हो चुके हैं और जो लोग आकांक्षी हैं, उन्हें मौका दिये जाने की जरूरत है।” सिद्धारमैया ने अप्रैल के अंत में मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना बनाई थी लेकिन राज्य में गंभीर सूखे की वजह से इसे टाल दिया गया।

एयरफोर्स चीफ अरुप राहा ने उड़ाया तेजस विमान, बोले- वायुसेना के लिए यह अच्‍छा विमान

$
0
0

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने मंगलवार को भारत में ही बने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। उन्‍होंने बेंगलुरु में हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड के एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 30 मिनट तक तेजस को उड़ाया। तेजस में उड़ान भरने वाले वे भारतीय वायुसेना के पहले चीफ बन गए हैं। उड़ान के बाद राहा ने कहा कि भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए तेजस अच्‍छा विमान है।

तेजस का निर्माण भारत में ही हुआ है। इसे बनाने में 33 साल लगे। पहली बार तेजस विमान ने 2001 में उड़ान भरी थी। मल्‍टी रोल सुपरसोनिक तेजस को जल्‍द ही वायुसेना में शामिल किया जाएगा। उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल जुलाई तक तेजस विमान की पहली स्‍कवाड्रन एयरफोर्स में शामिल कर ली जाएगी।

Read Also: 33 साल में बना लड़ाकू विमान तेजस जुलाई में होगा एयरफोर्स में शामिल, एक विमान 250 करोड़ का

Arup Raha, Tejas, Indian Air Force, Indian Air Force Chief, Hindustan Aeronautics Limited, IAF, tejas IAF, tejas aircraft news, indian air force news


इस उम्‍मीदवार ने घोषित की 605.35 करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ि, राज्‍यसभा में विजय माल्‍या की ले सकते हैं जगह

$
0
0

कर्नाटक से जनता दल सेक्‍युलर (जेडीएस) के एक प्रत्‍याशी बीएफ फारूख ने कुल 605.35 करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ि घोषित की है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि वह राज्‍यसभा में विजय माल्‍या की जगह ले सकते हैं। हजारों करोड़ रुपए के कर्ज में दबे माल्‍या इस वक्‍त लंदन में हैं। राज्‍यसभा के लिए चुनाव 11 जून को होना है। इसी सीट के लिए खड़े एक अन्‍य कांग्रेसी कैंडिडेट ने भी हलफनामे में कुल 17.64 करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ि घोषित की है।

50 वर्षीय बीएम फारूख या फारूख बावा एक कारोबारी हैं। उनकी दखल रीयल एस्‍टेट से लेकर रिनुअल एनर्जी तक के फील्‍ड में है। उन्‍हें जनता दल सेक्‍युलर ने मैदान में उतारा है। फारूख और उनकी पत्‍नी की संपत्‍त‍ि करीब 687.15 करोड़ रुपए की है। जेडीएस के पास कुल 40 विधायक हैं। फारूख को जीतने के लिए 5 और वोटों की जरूरत है। 2010 में विजय माल्‍या जेडीएस और कुछ बीजेपी विधायकों को अपने पाले में करने में सफल रहे थे।

Read more: क्‍यों गुजरात से आकर यूपी में राज्‍यसभा चुनाव लड़ रही हैं मोदी समर्थक प्रीति महापात्रा, जानिए

फारूख कर्नाटक के कांग्रेस एमएलए मोहिद्दीन बावा के भाई हैं। फारूख की ओर से दाखिल हलफनामे के मुताबिक, वह मेंगलोर स्‍थ‍ित मशहूर फिजा फोरम मॉल के मालिक हैं। पेशे से इंजीनियर फारूख ने खुलासा किया है कि उनके सरकार की ओर से दिए गए कई रिनुअल एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स में हिस्‍सेदारी है। ये प्रोजेक्‍ट्स कर्नाटक में हैं। बावा पर 84 करोड़ रुपए से कुछ ज्‍यादा की लेनदारी है। यह भी उनके रिनुअल एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स की वजह है।

फारूख के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेसी प्रत्‍याशी का नाम केसी रामामूर्ति है। 63 वर्षीय रामामूर्ति एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं। उनकी निजी संपत्‍त‍ि तो 17.64 करोड़ रुपए है, लेकिन पत्‍नी की 59.62 करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ि को मिला दें तो कुल संपत्‍त‍ि 77.27 करोड़ रुपए हो जाती है।

अपने घर में पंखे से लटकी मिलीं बेंगलूरु की पहली महिला कैब ड्राइवर

$
0
0

शहर की पहली महिला कैब ड्राइवर 39 वर्षीय भारती विराट सोमवार को बल्लारी रोड़ पर नागाशेट्टीहल्ली स्थित अपने घर में मृत पाई गई हैं। जब विराट की कैब काफी देर तक उनके घर के बाहर खड़ी रही तो पड़ोसियों को शक हुआ। शक होने पर पड़ोसियों ने देखा की भारती अपने घर में छत पंखे से लटकी हुई हैं। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। भारती तेलंगाना की वारंगल की रहने वाली थीं। भारती उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में शामिल हुई थी, जब वह शहर की पहली महिला कैब ड्राइवर बनी थीं।

टेलर की नौकरी छोड़कर भारती ने संगमा एनजीओ ज्वाइन किया था और वहां पर ड्राइविंग सीखी। उसके बाद भारती ने ऑल वुमेन कैब सर्विस ज्वाइन कर ली। साल 2014 से वे उबर के साथ जुड़ी हुई थीं।

Read Also: VIDEO: महिला ने कर्नाटक के सीएम को सबसे सामने किया किस, मुस्‍कुराते रहे सिद्दारमैया

पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। भारती वापस वारंगल जाने की योजना बना रही थीं। उन्होंने अपने नियोक्ता को इस बारे में जानकारी भी दी थी वह अब काम नहीं कर पाएगी।

Read Also: पति की मौत के बाद कैब ड्राइवर बन परिवार की जिम्मेदारी उठा रहीं पिंकी

फंदे से लटकती मिली बेंगलुरू की पहली महिला कैब चालक की लाश, उबर ने जताया अफसोस

$
0
0

शहर की पहली महिला कैब चालक यहां अपने आवास पर मृत पाई गई। पुलिस ने आज यहां बताया कि 40 वर्षीय भारती वीरथ कैब संचालक कंपनी उबर के लिए काम करती थी और तेलंगाना के वारंगल की रहने वाली थी। कल उसका शव नागशेट्टीहल्ली स्थित उसके आवास पर फंदे से झूलता मिला। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने जब उसकी कैब बहुत देर तक खड़ी देखी तो संदेह के आधार पर दरवाजा खटखटाया। किसी के न खोलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो वहां भारती का शव फंदे से झूलता मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उबर ने भारती की मौत पर अफसोस जताया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर किताब खरीदने के निर्देश के बाद विवाद

$
0
0

कर्नाटक सरकार और उससे सहायता प्राप्त स्कूलों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक जीवन एवं उपलब्धियों पर एक पुस्तक अपने पुस्तकालयों के लिए खरीदने के शिक्षा विभाग के एक आधिकारिक निर्देश के बाद विवाद पैदा हो गया है। शिक्षा विभाग के आयुक्त कार्यालय से 28 मार्च को लिखा गया पत्र अब प्रकाश में आया है। इस पर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक का हस्ताक्षर है। यह पत्र सरकार और उससे सहायता प्राप्त स्कूलों को अपने पुस्तकालयों के लिए ‘इट्टा डिट्टा हेज्जे’ शीर्षक वाली पुस्तक खरीदने के लिए अधिकृत करता है और इजाजत देता है।

पत्र में कहा गया है कि पुस्तक सिद्धारमैया के राजनीतिक जीवन, लोकप्रिय योजनाओं और उपलब्धियों पर है।  खबरों के मुताबिक प्रकाशक 300 रूपये प्रति पुस्तक की दर से करीब 20,000 बेचने में कामयाब रहे हैं। इसे पुस्तक के जरिए एक व्यक्ति को प्रचारित करने की कोशिश के तौर पर निंदा करते हुए विधानसभा में विपक्षी नेता जगदीश शेट्टार ने इसे वापस लिए जाने की मांग की।

इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इससे वाकिफ नहीं हूं। मुझे अभी अभी पता चला है कि तुमाकुरू से महादेवेया नाम के किसी व्यक्ति ने यह पुस्तक लिखी है, किसी ने पुस्तकालयों से इसे खरीदने को कहा है, मैं नहीं जानता। मैं जांच करूंगा कि किसने यह किया है। ’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस पुस्तक को अब वापस ले लिया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। इस बारे में जाने बगैर मैं कैसे कह सकता हूं कि मैं इसे वापस ले लूंगा।’’

कर्नाटक: सवाल खड़ा करने पर येदियुरप्पा ने दी चेतावनी, कहा-पार्टी विरोधी कामों में ना हो शामिल

$
0
0

दो भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने अपनी कार्यशैली को लेकर पार्टी में गहराते मतभेद की पृष्ठभूमि में चेतावनी दी है कि ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों में शामिल पाये गये व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी चाहे वे कितने भी बड़े हों। जिला इकाइयों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर येदियुरप्पा के खिलाफ असंतोष पैदा हुआ है। पूर्व उप मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा के नेतृत्व में कई पार्टी पदाधिकारियों ने येदियुरप्पा के ‘एकतरफा फैसलों’ पर खुलकर सवाल खड़े किए हैं।

ये लोग नियुक्तियां रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि नियुक्तियों को लेकर कोर कमिटी में कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन येदियुरप्पा ने यह मानने से इंकार किया है।अपना रूख कड़ा करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को नहीं बक्शा जाएगा चाहे वे कितने भी बड़े हों।वह पार्टी प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मकसद के लिए मैं अनुशासनात्मक समिति का ऐलान करूंगा।’’ ईश्वरप्पा इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में पार्टी के राज्य प्रभारी पी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, सदानंद गौड़ा और सिद्देश्वर तथा पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार शामिल हुए।

Viewing all 1540 articles
Browse latest View live




Latest Images