Quantcast
Channel: Jansattaबेंगलुरु – Jansatta
Viewing all 1540 articles
Browse latest View live

Karnataka Election Results 2018: बीजेपी सरकार बनवाने के गवर्नर के फैसले के ख‍िलाफ सुप्रीम कोर्ट गए राम जेठमलानी

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता से कहा कि वह न्यायमूर्ति ए के सीकरी की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष 18 मई को अपनी याचिका दायर करें जब कांग्रेस पार्टी और जनता दल ( सेक्यूलर ) की याचिकाओं पर सुनवाई होगी।

Karnataka Election Results 2018: येदियुरप्पा के CM बनते ही भड़के हार्दिक पटेल, बोले- कांग्रेस ने ऐसा किया होता तो कर्नाटक जला देते

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): हार्दिक पटेल ने कहा- आज मुझे कांग्रेस की ईमानदारी और संवैधानिक सोच पर गर्व हैं। कांग्रेस को बेमानी करना नहीं आता, इसलिए चार राज्यों में ज़्यादा सीट होने के बावजूद भी सरकार नहीं बना पाए।

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी बोले- मेरे जीवन का इकलौता मकसद, नरेंद्र मोदी से छुटकारा पाना

$
0
0
जेठमलानी ने कहा,''मेरी जिन्दगी का एक ही मकसद है, नरेंद्र मोदी से छुटकारा पाना। मुझे अभी भी सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है।'' उन्होंने भाजपा पर लग रहे कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर कहा,'ये घोड़ों की दौड़ नहीं है। ये गधों की दौड़ है।

‘एंग्री हनुमान’बनाने वाले शख्स ने बनाई पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर, आते ही हुई वायरल

$
0
0
कर्नाटक चुनाव की तैयारियों के दौरान एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक युवा चित्रकार की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। वजह थी 'एंग्री हनुमान' की वह तस्वीर जो जमकर वायरल हुई थी। तस्वीर को कई लोगों के वाहनों के पीछे भी लगा देखा गया। पीएम मोदी से तारीफ पाकर अब इस चित्रकार ने उन्हीं की एक तस्वीर बनाकर उनको धन्यवाद बोला है।

कर्नाटक का नाटक: म‍िल‍िए उस एमएलए से ज‍िन्‍होंने सुबह बीजेपी तो शाम को कांग्रेस को द‍िया समर्थन

$
0
0
Karnataka Election Results 2018: कर्नाटक में बहुमत का पेंच फंसने पर नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। निर्दलीय विधायक बने आर शंकर ने बुधवार(16 मई) सुबह बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन दिया और फिर शाम होते-होते कांग्रेस कैंप में चले गए।

Karnataka Election Results 2018: BJP MP का छलका दर्द, बोले- अगर मुझे प्रचार करने देते तो कर्नाटक में ऐसे नतीजे ना होते

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): आलंद, बादामी, गडग, हिरेकरुर, कुंडगोल, मस्की, पावागडा और देवार हिप्पर्गी जैसी सीटें ऐसी थीं, जहां पर बीजेपी की हार में नोटा का अहम रोल रहा। अगर हम वीआईपी सीट बादामी का बात करें तो यहां पर कांग्रेस कैंडिडेट और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जीत में नोटा का अहम योगदान रहा।

कर्नाटक नतीजे: डबल अटैक की थ्योरी पर काम कर रहे कुमारस्वामी, बोले- वो हमारे 3 तोड़ते हैं, तो हम बीजेपी के 6 MLA तोड़ेंगे

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): येद्दियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के, राज्यपाल वजूभाई वाला के फैसले को ‘‘असंवैधानिक’’ बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा ‘‘यह केंद्र सरकार कैसा आचरण कर रही है? यह नरेंद्र मोदी सरकार देश में लोकतंत्र को ध्वस्त कर देना चाहती है।’’

Karnataka Election Results 2018: यशवंत सिन्हा का बड़ा वार, बोले- कर्नाटक में चल रहा है ‘आईपीएल’

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): सिन्हा ने कहा ,‘‘राज्यपाल ने ठीक उसके विपरीत किया जो उनसे संविधान के तहत किये जाने की उम्मीद थी। क्रिकेट में आईपीएल की तरह ही राज्यपाल के निर्णय से इंडियन पॉलिटिकल लीग बन गई है जहां विधायकों की नीलामी की जायेगी। यह लोकतंत्र की हत्या है।’’

Karnataka Election 2018 Live Updates: राज्यपाल पर बरसे गुलाम नबी आजाद- वजुभाई वाला ने तोड़े लोकतांत्रिक मूल्य

$
0
0
Karnataka Election 2018 Live (कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 Live): यह सुनवाई कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर हुई, जिसमें दोनों पार्टियों ने राज्यपाल वजुभाई वाला के फैसले को चुनौती दी थी। दोनों पार्टियों का इसमें कहना था कि राज्यपाल ने 104 सीटें होने के बाद भी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण भेजा, जबकि सरकार में बहुमत के लिए 112 सीटें चाहिए थीं। आपको बता दें कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बन चुकी है।

Karnataka Election Results 2018: एक ट्वीट की वजह से ‘शर्मिंदा’हुई बीजेपी? जानें येदियुरप्पा के शपथग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे नरेंद्र मोदी-अमित शाह

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगर ये दोनों यहां पहुंचते तो इससे संदेश जाता कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से सरकार बनाने के लिए मिला न्योता, फिर इसमें मोदी-शाह की मौजूदगी सब कुछ पूर्व नियोजित था। इससे पहले बुधवार को कर्नाटक बीजेपी की एक ट्वीट की वजह से किरकिरी हो चुकी थी।

Karnataka Election Results 2018: नरेंद्र मोदी ने फोन कर एचडी देवगौड़ा को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया यूजर्स ने ली चुटकी

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): एक यूजर ने लिखा, "बर्थ डे विश कर लोग पार्टी मांगते हैं, मोदी जी पार्टी का सपोर्ट मांग लिये।" एक ने कहा अब देव गौड़ा उसी रिसॉर्ट में मोदी को बर्थ डे पार्टी देंगे जहां एमएलए ठहरे हुए हैं, बाकी इतिहास बन जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को तिहरा झटका, जानें- कोर्टरूम की इनसाइड स्टोरी

$
0
0
कोर्टरूम में बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि शनिवार को फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जाय क्योंकि कांग्रेस-जेडीएस के विधायक राज्य से बाहर हैं लेकिन अदालत ने कहा कि 28 घंटे के अंदर बहुमत परीक्षण कराया जाय।

राहुल गांधी ने मांगी एचडी देवगौड़ा से माफी? नरेंद्र मोदी ने भी किया फोन

$
0
0
राहुल गांधी ने जनता दल सेकुलर पर टिप्पणी करते हुए इसे 'जनता दल (संघ परिवार)' कहा था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कर्नाटक के वर्तमान सियासी हालत पर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं साथ रहने और एक साझा हित में काम करने पर जोर दिया।

कर्नाटक: विधायकों को ले जाने के लिए इसी बस का इस्‍तेमाल क्‍यों कर रहे हैं कांग्रेस-जेडीएस?

$
0
0
सर्वोच्च न्यायालय ने येदियुरप्पा को कर्नाटक विधानसभा में शनिवार (19 मई) शाम चार बजे बहुमत साबित करने के आदेश दिए हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 104 सीटें जीती है, लेकिन वह बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटों में से आठ सीट दूर हैं, जबकि कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती हैं।

Karnataka Election Results 2018: कांग्रेस अध्यक्ष पर सुब्रह्मण्यम स्वामी का बड़ा हमला- देशद्रोही तो नहीं, लेकिन देशद्रोही के बराबर हो गये हैं राहुल गांधी

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): राहुल गांधी पर बरसते हुए स्वामी ने कहा कि ऐसे आरोपों का क्या मतलब है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान का जय-जयकार कर रहे हैं, सब जगह प्रचार कर रहे हैं...ये देशद्रोही के बराबर है...ये नहीं कह रहा हूं ये देशद्रोही है...अभी तक तो नहीं कह रहा हूं, बट बराबर है...मुझे दया आती है..."

कर्नाटक: केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर तकरार, फिर कोर्ट पहुंची कांग्रेस

$
0
0
सिंघवी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के इशारे पर जो कुछ भी हो रहा है वो रूल बुक के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि परंपरा और नियम के मुताबिक सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है लेकिन राजभवन ने फिर से नियमों को ताक पर रखा है।

चेतन भगत बोले- कर्नाटक में कांग्रेस ने अच्‍छा खेल खेला, लोगों ने कहा- पिक्‍चर अभी बाकी है

$
0
0
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की है और उसे अच्छा फैसला करार दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्वीट किया, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुत उम्दा फैसला।

Karnataka Election 2018: फ्लोर टेस्‍ट के लिए येदियुरप्‍पा ने ज्‍योतिषियों से ली सलाह, निकला ये मुहूर्त

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): कर्नाटक के नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री बीएस. येदियुरप्‍पा विधानसभा में बहुमत साबित करने की तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ने फ्लोर टेस्‍ट के लिए शुभ मुहूर्त भी निकाल लिया है। इसके लिए बाकायदा ज्‍योतिष की मदद ली गई है। इसके हिसाब से नए विधानसभा का सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा।

क्‍या है बहुमत परीक्षण? जानिए- सदन में कैसे तय होता है किसकी बनेगी सरकार

$
0
0
मौजूदा कर्नाटक विधान सभा में बहुमत का आंकड़ा 112 है। अगर बीजेपी की येदुरप्पा सरकार कल यानी शनिवार को 112 विधायकों के समर्थन का जुगाड़ कर लेती है तो येदुरप्पा सरकार बच जाएगी वरना सीएम को इस्तीफा देना पड़ सकता है।

Karnataka Election 2018: येदियुरप्‍पा को जिताने के लिए 2010 में 16 विधायकों को अयोग्‍य घोषित कर चुके हैं बोपैया, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

$
0
0
Karnataka Election Results 2018 (कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018): सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा के नवनियुक्‍त प्रोटेम स्‍पीकर केजी. बोपैया को दस साल पहले कड़ी फटकार लगाई थी। अदालत ने सोलह विधायकों को अयोग्‍य ठहराने के उनके फैसले को संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ माना था।
Viewing all 1540 articles
Browse latest View live


Latest Images